Basant Panchami 2020 : सरस्वती पूजा पर पहनना है पीला तो यहां से ले कपड़ों के Ideas । Boldsky

  • 4 years ago
This year, the festival of Basant Panchami will be celebrated on 30 January. On Basant Panchami, not only do people fly yellow food and kites, but the same color is seen in their clothes. This is because it is considered auspicious to make yellow colored food and wear clothes on this day. If you want a traditional touch with yellow color on Basant Panchami this time, then you can take the ideas from here. Let us tell you how you can make yellow color a part of your fashion.

इस साल बसंत पंचमी का त्यौहार 30 जनवरी को मनाया जाएगा। बसंत पंचमी पर ना सिर्फ लोग पीला भोजन व पतंग उड़ाते हैं बल्कि उनके कपड़ों में भी इसी रंग की झलक दिखाई देती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इस दिन पीला रंग का भोजन बनाना व कपड़े पहनना काफी शुभ माना जाता है।अगर आप इस बार बंसत पंचमी पर पीले रंग के साथ ट्रैडिशनल टच चाहते हैं तो यहां से आइडियां ले सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं कि किस तरह आप पीले रंग को अपने फैशन की हिस्सा बना सकते हैं।

#BasantPanchami2020 #SaraswatiPujaOutfitsideas