• 2 years ago
इसी दिन से बसंत के मौसम की भी शुरुआत हो जाती है. बसंत पंचमी का दिन शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों और संगीत प्रेमियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है. कहा जाता है माता सरस्वती जब प्रकट हुई थीं, तब उनके हाथ में वीणा, माला, पुस्तक थी और उनका एक हाथ तथास्तु मुद्रा में था. वीणा का तार छेड़ते ही सभी जीव जंतुओं में वाणी आ गई, हवाएं सरसराने लगीं और जल कल-कल करके बहने लगा.इसके बाद माता को ज्ञान और संगीत की देवी कहा जाने लगा. इस बार बसंत पंचमी 5 फरवरी दिन शनिवार को मनाई जाएगी. इस पावन दिन पर सुबह से ही सोशल मीडिया पर बसंत पंचमी की बधाइयों का सिलसिला शुरू हो जाता है. अगर आप भी अपनों को बसंत पंचमी की बधाई देना चाहते हैं, तो इन मैसेज के जरिए दे सकते हैं.
From this day the spring season also begins. The day of Basant Panchami is very important for students pursuing education and music lovers. It is said that when Mata Saraswati appeared, she had a veena, a rosary, a book in her hand and one of her hands was in Tathastu Mudra. As soon as the string of the veena was plucked, all the creatures came into the voice, the winds started rustling and the water started flowing from time to time.

#happybasantpachami #happybasantpanchmiwishes #happybasantpanchmi2022


Category

🗞
News

Recommended