• 5 years ago
Dwayne Bravo was recalled to the West Indies squad on Sunday, more than three years after his last appearance as the Caribbean side build up to the defence of their World Twenty20 title.The 36-year-old all-rounder, a two-time World T20 winner, was named in a 13-man squad for a three-match series against Ireland later this month.

सालों पहले क्रिकेट के तीनों अंतरराष्ट्रीय प्रारूपों से संन्यास का ऐलान करने वाले वेस्टइंडीज टीम के धाकड़ ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो एक बार फिर से अपनी टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते नज़र आएंगे। कहा तो यहां तक जा रहा है कि ड्वेन ब्रावो की वापसी ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2020 के नजरिए से हुई है। ब्रावो तमाम टी20 लीग में अभी भी सक्रिय हैं। साल 2018 में टी20 और वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट और साल 2016 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले ड्वेन ब्रावो ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2016 में खेला था।

#DwayneBravo #WestIndiesvsIreland #T20ISeries

Category

🥇
Sports

Recommended