Lunar Eclipse 2020 : Chandra Grahan 2020 10 जनवरी को राशिनुसार करें मंत्र जाप | Boldsky

  • 4 years ago
The first lunar eclipse of the year 2020 will be in Gemini and Punavasu constellation. According to Indian time, this eclipse will start from 10:37 pm on January 10 to 2:45 am on January 11. The lunar eclipse has a great impact on our mind and brain. It is believed that the effect of eclipse lasts for one side i.e. 15 days. Know the Possible Impact of Up Chaya Chandra Grahan 2020 on Zodiac Signs and Mantra Jaap.

साल का पहला चंद्र ग्रहण मिथुन राशि और पुनर्वसु नक्षत्र में लगेगा. भारतीय समय अनुसार यह ग्रहण 10 जनवरी रात 10:37 से शुरू होकर 11 जनवरी सुबह 2:45 तक रहेगा. चंद्र ग्रहण का हमारे मन मस्तिष्क पर काफी प्रभाव पड़ता है. माना जाता है कि ग्रहण का प्रभाव एक पक्ष तक यानी 15 दिन तक रहता है. वीडियो में राशि के अनुसार मंत्रों का जाप करें जिससे उप छाया चंद्रग्रहण के बुरे प्रभाव से बच सकें ।