Varanasi: बच्ची से 11 दिन बाद मिली मां Ekta Shankar, CAA Protest के दौरान हुई थी अरेस्ट. Quint Hindi

  • 4 years ago
नागरिकता संशोधन कानून और NRC के विरोध के दौरान वाराणसी में गिरफ्तार हुई एकता को अपनी 15 महीने की मासूम बेटी से आखिरकार मुलाकात हो गई. एकता को कोर्ट से 11 दिन बाद जमानत मिल गई है और वो गुरुवार को जेल से बाहर आ गईं. रिहा होते ही एकता ने सबसे पहले अपनी बेटी से मुलाकात की. एकता ने अपनी बेटी से मिलने के बाद कहा कि मैं अपनी बेटी चंपक के लिए बहुत परेशान थी और ये मेरे लिए बहुत कठिन वक्त था.