रवि किशन के पिता पंचतत्व में हुए विलीन

  • 4 years ago
last-rites-of-ravi-kishan-father-at-manikarnika-ghat-in-varanasi

वाराणसी। गोरखपुर सदर सांसद रवि किशन के पिता का मंगलवार को निधन हो गया। बुधवार को वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। बता दें कि बुधवार सुबह 10 बजे सांसद रवि किशन वाराणसी पहुंचे। इसके बाद दोपहर में बीएचयू से मणिकर्णिका घाट तक शव यात्रा निकाली गई। शव यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए।

मणिकर्णिका घाट पर सांसद के पिता का अंतिम संस्कार किया गया, जहां सांसद के बड़े भाई रामशुक्ल ने मुखाग्नि दी। इस दौरान शव यात्रा में वाराणसी के जिला अध्यक्ष हंश राज विश्वकर्मा महानगर अध्यक्ष विद्या सागर राय, स्वच्छ भारत मिशन के अध्यक्ष विरेंद्र तिवारी, ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष सूड्डू महाराज, वाराणसी कैंट विधायक सौरभ चंद्र श्रीवास्तव, वाराणसी कैंट से चुनाव लड़ चुके चंद्र कुमार मिश्रा उर्फ गुड्डू महाराज दिनेश यादव महंथ प्रेम स्वामी सतुआ महाराज गोरखपुर के क्षेत्रीय मंत्री धर्मेंद्र शुक्ला सांसद प्रतिनिधि समरेंद्र विक्रम सिंह व पी आर ओ सांसद गोरखपुर पवन दुबे सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Recommended