Anil Kumble makes big Statement on MS Dhoni's Team India Comback |वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Anil Kumble makes big Statement on MS Dhoni's Team India Comback. In an Interview with CricketNext.com,Anil Kumble said "It's all about how MS (Dhoni) goes about the IPL and if at all the Indian team believes that they need this services for the World Cup then from there on he may be a part of the team. But we will have to wait and see,."

टीम इंडिया के पूर्व कोच अनिल कुंबले ने एमएस धोनी की वापसी पर बड़ी बात कही है. कुंबले ने कहा है कि अगर विराट कोहली को धोनी की जरुरत होगी तो वो जरूर वापसी करेंगे. और टी20 विश्वकप में भी खेलते हुए दिख सकते हैं. साथ में कुंबले ने ये भी कहा कि धोनी के लिए आगामी आईपीएल सीजन बेहद अहम होने वाला है. क्रिकेटनेक्स्ट से बात करते हुए अनिल कुंबले ने कहा, " ये इस पर निर्भर करेगा कि एमएस धोनी आईपीएल में कैसा प्रदर्शन करते हैं. क्या भारतीय टीम को लगता है कि विश्व कप में उनकी सेवाओं की जरूरत होगी? इस तरह वह टीम का हिस्सा हो सकते हैं, लेकिन हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा.

#TeamIndia #AnilKumble #MSDhoni

Recommended