क्रिसमस के मौके पर छात्रों ने दी प्रस्तुति

  • 5 years ago
सेंट थामस स्कूल मे किया गया,क्रिसमस मेले का आयोजन।
हंडिया। कस्बा स्थित सेंट थामस स्कूल एंड कालेज मे मानव जाति के उद्धधारक प्रभु ईसा मसीह के जन्मोत्सव के मौके पर क्रिसमस मेले का आयेाजन किया गया। इस मौके पर छात्रो द्धारा प्रहसन,एंकांकी,नाटक आदि प्रस्तुत किये गये। बाल मेले मे पहुचे अभिभावक व छात्रो ने मेले का आनंद लेते हुए जमकर खरीददारी की।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेंट जोसेफ कालेज के उपप्रधानाचार्य जासेफ सहाय नाथन रहे।विशिष्ठ अतिथि के रूप मे हंडिया नगरपंचायत के चेयरमैन व हंडिया कोतवाल बीेरेन्द्र यादव रहे। कालेज के प्रबंध निदेशक वी के रेज्जी व टीना जार्ज,प्रधानाचार्य मैथ्यू जार्ज,उप्रप्रधानाचार्य अनीता सिंह,अंनत प्रकाश, डी एम चौबे, गिरीश पांडेय,सुनील कुमार, आदि ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की। मंचस्थ गणमान्य अतिथि,छात्र व छात्राओ ने मेला कार्निवल मे चार चांद लगा दिया।कार्यक्रम की शुरूआत मे पास्टर चाको वरगिस द्धारा कालेज के एंथम बजाया गया व ईश्वर की प्रार्थना की गई। छात्रो द्धारा प्रार्थना गीत,स्वागत गीत,जन्मोत्सव गीत,सामूहिक गीत व प्रभु यीशु के जीवन पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया गया। सशस्त्र सेनाओ के सम्मान मे छात्रो ने देशभक्ति गीत पर अपनी प्रस्तुती दी। बाइबिल पाठ आदि आयोजित किया गया। नाटको व कहानियो के मंचन का मुख्य उद्धेश्य यह बताना था कि इतिहास को दो भागो में बांटा गया है।ईसा मसीह के जन्म के पूर्व का इतिहास व बाद का इतिहास। पूर्व निश्चित भविष्यवाणी के अनुसार,पवित्र गोशाला मे संपूर्ण मानव जाति का उद्धार करने वाले लोगो को पाप से मुक्ति दिलाने वाले,बिश्व को शाति का पाठ पढा़ने वाले

परमेश्वर प्रतिक्षण हमारे साथ है। लकी ड्रा के माध्यम से बच्चो के बीच मे उपहारो का वितरण किया गया। प्रबंध समिति ने आये हुए आगन्तुको को शाल व अन्य उपहार देकर सम्मानित केिया।इस मौके पर रेम्मा,एलिशा प्रकाश,त्रिवेणी सिंह,के डी धुरिया,नीरज सिंह,तेजशंकर, पकंज पांडेय,अनूप गुप्ता,सर्वेश पांडेय,अभिनीत चौरसिया,विवेक गुप्ता,ज्योत्सना, रानी कुमारी,दीप्ती कुंडलना,निहाली,तनवीर हुसैन, सहित तमाम लोग मौजद रहे। निदेशक वीके रेज्जी ने विद्यालय परिवार की ओर से सभी को क्रिसमस की बधाई दी

Category

🗞
News

Recommended