Virat Kohli can't break Rohit Sharma's these 3 big records | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Indian skipper Virat Kohli, having scored 43 ODI centuries is way past all the modern greats like Ricky Ponting, Sangakkara and many more. He also has the highest batting average and having already achieved so many milestones, are there any records that Kohli hasn’t broken? Well, Rohit Sharma has some records to his name that can make it tough for even someone like Kohli. Today, let’s look at 3 such records of Rohit Sharma.

पिछले तीन चार सालों से लिमिटेड ओवर क्रिकेट में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने विश्वक्रिकेट पर राज किया है. रोहित और विराट ने अपने बल्ले से लगातार रन बटोरे हैं. कई बड़े रिकॉर्ड्स बनाए हैं और तोड़े भी हैं. हालांकि, दोनों बल्लेबाजों की तुलना में कहीं न कहीं विराट कोहली रोहित से थोड़े से बीस हैं. बावजूद इसके दोनों बल्लेबाजों में हमेशा सर्वश्रेष्ठ की रेस लगी रहती है. आज इस वीडियो में हम आपको बताने जा रहे हैं उन 3 रिकॉर्ड्स के बारे में जो विराट कोहली शायद ही कभी तोड़ पाएं.

Recommended