26 Crore से अधिक Facebook यूजर्स की Personal Information लीक | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
Another case of data leak of Facebook users has been revealed. Now more than 267 million Facebook users' personal information is exposed in an unsafe database on the web. According to cyber security firm Comparitech and researcher Bob DiChenko, IDs, phone numbers and full names of 267,140,436 Facebook users have been found in a database. The report warns that people who are named in the database can be targeted with spam messages or phishing schemes.

फेसबुक यूजर्स के डेटा लीक का एक और मामला सामने आया है। अब 26.7 करोड़ से ज्यादा फेसबुक यूजर्स की पर्सनल इंफॉर्मेशन डॉर्क वेब पर एक असुरक्षित डेटाबेस में उजागर हुई हैं। साइबर सिक्योरिटी फर्म Comparitech और रिसर्चर बॉब डियाचेंको के मुताबिक 267,140,436 फेसबुक यूजर्स की आईडी, फोन नंबर और पूरे नाम एक डेटाबेस में पाए गए हैं। रिपोर्ट में चेताया गया है कि डेटाबेस में जिन लोगों का नाम है, उनको स्पैम मेसेज या फिशिंग स्कीम्स से टारगेट किया जा सकता है।

#Facebook #FacebookData #26Crore

Recommended