• last year
जम्मू-कश्मीर विधानसभाचुनाव को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने बीजेपी (BJP)को लेकर बयान दिया है।उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) का कहना है कि हमारी कोशिश है कि बीजेपी(BJP) के खिलाफ हम एक यूनाइटेड फ्रंट(united front) लेकर खड़े हों और उन्हें कम से कम सीट जीतने का मौका दें..उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah)ने इशारों ही इशारों में महबूबा मुफ्ती पर भी निशाना साधा..उन्होंने कहा कि खुद बाहर रहकर रिश्तेदारों को चुनाव लड़वाने का क्या मतलब है।उमर अब्दुल्ला ने कहा कि फिलहाल इस असेंबली में उतनी ताकत नहीं है जितनी होनी चाहिए थी..लेकिन उन्होंने कहा कि हम इस असेंबली को मजूबत कर सकते हैं।उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah)ने कहा कि अभी MLA बन जाने दीजिए..इसके बाद सीएम कौन बनेगा..ये देखा जाएगा..।


#JammuKashmirElection2024 #JammuKashmirElection #OmarAbdullah #MehboobaMufti #JammuKashmirAssemblyElection #BJP #FarooqAbdullah #Congress #NationalCongress #JammuKashmirElectionNews
~HT.178~ED.107~GR.125~

Category

🗞
News

Recommended