यूपी: अदालत में जज के सामने हुए गोलीकांड पर हाईकोर्ट खफा, प्रमुख गृह सचिव समेत आलाधिकारी तलब

  • 5 years ago
high-court-took-action-on-shootout-in-front-of-judge

बिजनौर। यूपी में बिजनौर जिला अदालत में कोर्टरूम में घुसकर सुनवाई के समय जज के सामने हत्यारोपी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गंभीरता से लिया है और स्वयं संज्ञान लेते हुए यूपी के प्रमुख गृह सचिव, डीजीपी सहित पुलिस अधिकारियों को 20 दिसंबर को तलब किया है। कोर्ट ने जिला जज की रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए यह कार्रवाई की है।

इलाहाबाद हाईकोर्ट में दो जजों की एक खंडपीठ ने राज्य सरकार से अदालतों की सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी मांगी है। कोर्ट ने कहा है कि जब अदालतें सुरक्षित नहीं हैं तो आम नागरिकों की सुरक्षा की उम्मीद कैसे की जा सकती है। कोर्ट ने बार काउंसिल व बार एसोसिएशन से भी सुझाव देने की अपील की है। याचिका पर सुनवाई 20 दिसंबर को होगी।

Recommended