राजस्थान मौसम : ओलावृष्टि के बाद कश्मीर की वादियों जैसी नजर आई धोरों की धरती

  • 5 years ago
rajasthan-weather-update-heavy-rain-and-ole-in-nagaur-and-jhunjhunu

जयपुर। राजस्थान के मौसम का मिजाज गुरुवार को ऐसा पलटा कि धोरों की धरती 'धोळां की धरती' बन गई और दूर-दूर तक कश्मीर की वादियों जैसे नजारे दिखे। प्रदेश के नागौर, जोधपुर, सीकर, झुंझुनूं और चूरू के आस-पास के इलाकों में भंयकर ओलावृष्टि हुई है। सबसे अधिक ओले नागौर की जायल तहसील इलाके में गिरने के समाचार हैं। यहां जमीन ओलों से सफेद हो गई।

राजस्थान के अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे बाद मौसम ने रंग दिखाने शुरू किए। कहीं तेज हवाओं के साथ बारिश हुई तो कहीं ओले गिरे। नागौर के निकट स्थित गांव गंठीलासर, सथेरण, पाडाण में और झुंझुनूं जिले के बिसाउ और उदयपुर इलाके में जबरदस्त ओलावृष्टि हुई है। रेतीले धोरों पर ओालों की चादर बिछ गई। काफी देर तक हुई ओलावृष्टि से एक ओर जहां अचानक ठंड बढ़ गई। वहीं, कई गाड़ियों के शीशे टूट गए।

Recommended