Tamil Nadu के Erode में कंधे पर Pregnant महिला को अस्पताल ले जाते गांव के लोग | Quint Hindi

  • 5 years ago
देश के कई हिस्सों में आज भी स्वास्थ्य सुविधा के नाम पर सिर्फ बजट ही जारी हो रहे हैं, काम साफ-साफ नहीं दिख रहा है. तमिलनाडु के इरोड में भी ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक गर्भवती महिला को कपड़े में लटकाकर 6 किलोमीटर तक ले जाया गया, क्योंकि रोड नहीं होने के कारण एंबुलेंस वहां नहीं जा सकता था. ऐसे में महिला के पति और कुछ गांववालों ने कपड़े में टांगकर एंबुलेंस तक पहुंचाया. महिला और बच्चा अब सुरक्षित हैं. लेकिन गरीबी, खराब सड़क और स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी की ऐसी तस्वीरें तमाम दावों और वादों पर सवाल खड़ा कर देती हैं.

#Erode #PregnantWoman #TamilNadu

Recommended