झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 (Jharkhand Assembly Election 2019) का पहला चरण समाप्त हो गया, भारी संख्या में लोगों ने मतदान किया. नक्सल (Naxal) प्रभावित 6 जिलों की 13 विधानसभा सीटों पर वोटरों का जज्बा हावी रहा. गुमला (Gumla) के घाघरा (Ghaghara) में सुबह-सुबह नक्सलियों ने बम विस्फोट (Bomb Blast) करके मतदाताओं (Voters) को डराने की कोशिश की, लेकिन उनके उत्साह को कम नहीं कर पाये. घाघरा में विस्फोट, पलामू (Palamau) जिला के डाल्टनगंज (Daltonganj) में कांग्रेस (Congress) उम्मीदवार द्वारा पिस्टल (Pistol) निकालने और हुसैनाबाद (Hussainabad) में आजसू (AJSU) एवं एनसीपी (NCP) समर्थकों के बीच झड़प को छोड़ दें, तो चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण रहे.
Category
🗞
News