• 6 years ago
Harivansh Rai Bachchan was born on 27 November 1907 in Pratapgarh near Allahabad. Harivansh Rai Bachchan, who did his MA from Allahabad University in 1938, was also a lecturer. He also studied at Cambridge University. Harivansh Rai gained worldwide popularity through 'Madhushala'. On 18 January 2003, Harivansh Rai Bachchan took his last breath in Mumbai.

हरिवंश राय बच्चन का जन्म 27 नवंबर 1907 को इलाहाबाद के पास प्रतापगढ़ में हुआ था। 1938 में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से एमए करने वाले हरिवंश राय बच्चन वहीं प्रवक्ता भी रहे। हरिवंश राय बच्चन ने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में भी पढ़ाई की थी। 'मधुशाला' के जरिए हरिवंश राय बच्चन को दुनियाभर में लोकप्रियता मिली। 1968 में साहित्य अकादमी जबकि 1976 में पद्म भूषण की उपाधि मिली। 18 जनवरी 2003 को हरिवंशराय बच्चन ने मुंबई में आखिरी सांस ली।

#HarivanshRaiBachchan #Madhushala #AmitabhBachchan

Recommended