• 5 years ago
आप चाहे बीजेपी को सपोर्ट कर रहे हों, कांग्रेस को या एनसीपी को या किसी भी और पार्टी को. लेकिन क्या एक वोटर के तौर पर आप ये चाहेंगे कि आपने जिस कैंडिडेट को उसकी पार्टी देखकर, उसके नेता को देखकर वोट किया है. वो चुनाव जीतने के बाद पाला बदल ले? महाराष्ट्र में दल बदल के बवंडर के बीच क्या ये वोटर का अधिकार नहीं है कि वो ऐसे नेताओं को उनकी सही जगह दिखा सके?..ऐसे में हम आज समझते हैं कि आखिर ऐसे दलबदलू नेताओं पर लगाम कसने वाला दलबदल विरोधी कानून क्या है, कितना सख्त है और उसके अपवाद क्या हैं.

Category

🗞
News

Recommended