• 5 years ago
The Congress on Sunday released its manifesto for the upcoming Jharkhand assembly Election, promising a one-time farm loan waiver of up to Rs 2 lakh and stringent law to deal with cases of lynching in the State. congress said in menifesto, “An effective ‘Kisan Fasal Bima’ will be introduced and adequate compensation to agriculture produce affected by pests and natural calamities will be provided, and modern tools and fertiliser will be given to farmers on suitable prices.

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को कांग्रेस ने अपने वादों का पिटारा खोल दिया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधानसभा चुनाव को लेकर घोषणापत्र जारी कर दिया। घोषणापत्र में 2 लाख रुपये तक का कृषि लोन माफ़ करने का वादा किया है. साथ ही युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने और 6 महीने में सभी सरकारी रिक्तियां भरे जाने का वादा किया गया है। कांग्रेस के मेनुफेस्टो में ख़ास बात ये है कि इसमें पत्थलगढ़ी में शामिल लोगों पर लगे मुक़दमे हटाने की बात कही गई है.

#JharkhandElection2019 #Congress #Manifesto

Category

🗞
News

Recommended