Khushwant Singh के Novel देख रेलवे अधिकारी को आया गुस्सा, स्टेशन पर बैन की किताब। वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
A senior official of the Railway Board directed a book vendor at the Bhopal Railway station to stop selling renowned writer Khushwant Singh's novel "Women, Sex, Love and Lust on Wednesday. saying that such "obscene" literature may spoil the future generation.He also directed officials to ensure "such obscene things" are not sold at book stalls at Bhopal station.

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रेलवे स्टेशन पर उस समय एकदम से माहौल गंभीर हो गया, जब स्टेशन के निरीक्षण के लिए पहुंचे रेलवे बोर्ड की यात्री सेवा समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र रत्न एक बुकस्टॉल के संचालक पर बुरी तरह से भड़क उठे. दरअसल, बुकस्टॉल में मशहूर लेखक खुशवंत सिंह का लोकप्रिय उपन्यास 'औरतें, सेक्स, लव और लस्ट' रखा हुआ था. जिसको देखकर रमेश चंद्र बिफर पड़े. उन्होंने स्टॉल मालिक को खुशवंत के उपन्यास को तत्काल हटाने का आदेश दिया।

#BhopalRailwayStation #Railway #KhushwantSingh

Recommended