Bhopal रेलवे स्टेशन पर ओवरब्रिज गिरा, 7 लोग घायल

  • 4 years ago
भोपाल रेलवे पीआरओ आईएस सिद्दीकी ने वेबदुनिया से बातचीत में बताया कि हादसे की जांच उच्चस्तरीय जांच समिति करेगी, हादसे में किसी की मौत नहीं, घायलों को आर्थिक सहायता देगा रेलवे।

'वेबदुनिया' को हादसे के प्रत्यक्षदर्शी कुली रावन राम ने बताया कि संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के आने के बाद जैसे ही यात्री प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर बने पुल पर चढ़े, पुल भरभराकर कैंटीन पर गिर गया। पुल पुराना और कमजोर था। हादसे में आधा दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। एक वेंडर जो कैंटीन में था, वह भी घायल हुआ।

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा, भोपाल रेलवे स्टेशन पर हुई दुर्घटना में दो लोगों की मौत होने का दुःखद समाचार मिला। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति दें, उनके परिजनों को संबल प्रदान करें व घायलों को शीघ्र स्वस्थ करने की कृपा करें। मैं सरकार से मृतकों के परिजनों व घायलों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने की मांग करता हूं।

Recommended