'बाला' सॉलिड स्क्रिप्ट और दमदार प्रदर्शन का एक बढ़िया मिश्रण

  • 5 years ago
इन दिनों ये उम्मीद की जा रही है कि किसी फिल्म की तारीफ उसके कॉन्सेप्ट या फिल्ममेकर के इरादे या फिर सिर्फ स्टार कास्ट के दम पर की जाए. फिल्मों में जो सबसे जरूरी चीज होनी चाहिए- वह है कहानी, जो अधिकतर फिल्मों से पूरी तरह गायब है. कोई फिल्म तभी अलग बनती है जब आपके पास एक सॉलिड, अच्छी तरह लिखी हुई स्क्रिप्ट के साथ दमदार परफॉर्मेंसेस हों.

Recommended