Diwali 2019 : क्यों की जाती है गणेश- लक्ष्मी की पूजा | Know the Reason of Laxmi Ganesh Puja |Boldsky

  • 5 years ago
On the day of Diwali, Lakshmi puja is performed at every Hindu household of the country. Lakshmi is the goddess of wealth. The Lakshmi puja is performed in the evening to invite Goddess Lakshmi at home. People pray and wish for peace, wealth and prosperity in their and their family members life. In this video Pandit Acharya ji told the reason why laxmi ganesh puja is happend in diwali.

राम-सीता और लक्ष्मण की खुशी में दीपावली मनाई जाती है तो इस दिन राम की पूजा क्यों नहीं की जाती। सिर्फ लक्ष्मी पुत्र गणेश, विष्णु पत्नी लक्ष्मी, सरस्वती का ही पूजन क्यों किया जाता है। देवताओं और असुरों के बीच मेंं समुद्र मंथन हुआ। हजारों साल चले इस मंथन में एक दिन महालक्ष्मी निकली। उस दिन कार्तिक कृष्ण पक्ष की अमावस्या थी। लक्ष्मी को पाकर देवता एक बार फिर से बलशाली हो गए। माता लक्ष्मी का समुद्र मंथन से आगमन हो रहा था, सभी देवता हाथ जोड़कर आराधना कर रहे थे। भगवान विष्णु भी उनकी आराधना कर रहे थे। इसी कारण कार्तिक आमावस्या के दिन महालक्ष्मी की पूजा की जाती है। साथ ही रोशनी की जाती है। लक्ष्मी के मय में कोई गलती न कर दें, इसलिए सरस्वती और गणेश जी पूजा होती है।