• 6 years ago
यूपी की पुलिस किस तरह काम करती है यह बूझने के लिए राजधानी एक बेहतर नमूना बेशक हो सकता है. एक वायरल विडियो ने योगी की पुलिस की वर्दी को एक बार फिर तार-तार कर दिया है. इस पोल-खोल में सीसीटीवी फुटेज गवाही है, सो वर्दी वालों के मुखिया बेवजह की बात कर भी नहीं सकते. साफ दिख रहा है कि पुलिस का एक दस्ता गुण्डों की तरह सरेआम दो लोगों की पिटाई कर रहा है. वो भी बेदर्दी से. जाहिर है, हथियारबंद पुलिसिया अमले के सामने दोनों शख्स पीट रहे हैं, बस पीट रहे हैं.

Category

🗞
News

Recommended