गन्ना बेल्ट के नाम से पहचाने जाने वाली पश्चिमी यूपी की उपजाऊ जमीन अब फूलों की फसल से लहलहा रहीं है. पिछले काफी समय से गन्ने के बकाया भुगतान और पैदावार को लेकर शुरू हुई समस्याओं के बाद अब किसान फूलों की खेती कर मुनाफा कमा रहे हैं. खेतों में गुलाब गेंदा और दूसरे फूलों के साथ कमल के फूल की खेती का दायरा तेजी से बढ़ रहा है. कम लागत में ज्यादा मुनाफा और बड़ा बाजार मिलने से किसान कमल के फूलों की खेती कर रहे हैं. मुरादाबाद में उगाया जा रहा कमल का फूल स्थानीय बाजार के साथ दिल्ली और हरिद्वार तक सप्लाई किया जा रहा है.
Category
🗞
News