श्री बंशीधर नगर अनुमंडल के स्थानांतरित एसडीपीओ नीरज कुमार को भावभीनी विदाई

  • 5 years ago
मौके पर एसडीपीओ नीरज कुमार ने कहा कि पुलिस का काम समाज में शांति लाना है न कि लोगों को परेशान करना। उन्होंने कहा कि वे काफी भाग्यशाली हैं कि श्री बंशीधर जी की नगरी में उन्हें काम करने का मौका मिला। उनपर बंशीधर जी की असीम कृपा रही है। वे यहां से मीठी यादें लेकर जा रहे हैं।एसडीपीओ ने कहा की श्री बंशीधर नगर के लोग काफी अच्छे हैं। नगरवासियों ने जो प्यार, मान सम्मान दिया उसे वे कभी भुला नहीं सकते। उन्होंने अपनी सफलता के पीछे टीमवर्क से काम किया जाना एवं नगरवासियों का सहयोग बताया। उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों एवं नगरवासियों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि एसडीपीओ नीरज कुमार का कार्यकाल काफी सराहनीय रहा है। उन्होंने विकट परिस्थितियों में भी अपनी कार्य कुशलता के बदौलत बेहतर कार्य किया है। उन्होंने कहा कि एसडीपीओ नीरज कुमार का व्यक्तित्व नगरवासी हमेशा याद रखेंगे।पूर्व विधायक श्री देव ने कहा कि एसडीपीओ ने पुलिस पदाधिकारियों आम एवं खास लोगों को अपना मानकर कार्य कर संतुष्ट करने का काम किया है। उन्होंने एसडीपीओ से नगरवासियों का हमेशा ख्याल रखने की अपील की।। समारोह के अंत में पुलिस पदाधिकारियों एवं गणमान्य लोगों ने एसडीपीओ को माला पहनाकर एवं उपहार देकर सम्मानित किया।समारोह में भवनाथपुर के पुलिस इंस्पेक्टर रामजी महतो, सदर सलाउद्दीन खां, जन संघर्ष मंच के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ निशीथ नीरव, श्रीकांत मिश्र, शैलेश चौबे, मुक्तेश्वर पांडेय, अमरनाथ पांडेय समेत कई पुलिस पदाधिकारियों ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किये। उस मौके पर अनुमंडल के सभी थाना प्रभारी समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे। संचालन वरिष्ठ पत्रकार धीरेन्द्र चौबे ने किया।

Category

🗞
News

Recommended