Jammu Kashmir: इन 4 बड़े Politician को नजरबंदी से किया गया रिहा। वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
After the removal of article 370, the situation is now quite normal in Jammu and Kashmir. After which the administration has started relaxing the restrictions. Meanwhile, the Jammu and Kashmir administration has released four more leaders on Thursday. Amongst the released leaders, Abid Hussain Ansari is the first name of a prominent Shia leader of Ansari Valley and a member of Jammu and Kashmir People's Conference, a party of Sajjad Lone. He has been a party MLA from Jadibal as well as uncle of top Shia Maulvi Imran Ansari.

आर्टिकल 370 को हटाने के बाद जम्मू कश्मीर में अब हालात काफी हद तक सामान्य है. जिसके बाद प्रशासन ने प्रतिबंधों में ढील देनी शुरू कर दी है. इसी बीच जम्मू कश्मीर प्रशासन ने चार और नेताओं को गुरुवार को रिहा कर दिया है। रिहा किए गए नेताओ में सबसे पहले आबिद हुसैन अंसारी का नाम है अंसारी घाटी के जाने-माने शिया नेता और सज्‍जाद लोन की पार्टी जम्‍मू कश्‍मीर पीपुल्‍स कांफ्रेंस के सदस्‍य हैं. वह जादिबल से पार्टी के विधायक रहे हैं और साथ ही टॉप शिया मौलवी इमरान अंसारी के चाचा हैं