Uddhav Thackrey ने कहा,BJP-Shivsena में seat sharing को लेकर एक-दो दिन में ऐलान | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
In BJP-Shivsena alliance,seat sharing will be announce with in one or two days,says Uddhav Thackrey

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और शिवसेना के बीच सीट शेयरिंग को लेकर सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने इस बात की जानकारी देते हुए शनिवार को कहा कि बीजेपी के साथ गठबंधन में सीटों के बंटवारे का एक दो दिन के भीतर ऐलान कर दिया जाएगा। शिवसेना प्रमुख ने कहा कि भाजपा के साथ सीट शेयरिंग को लेकर अमित शाह के साथ अंतिम दौर की बातचीत हो गई है।

#UddhavThackrey #BalaSahebThackrey #Shivsena #BJPShivsenaAlliance