• 5 years ago
पाकिस्तान (Pakistan Earthquake) के कई शहरों में मंगलवार को भूकंप के जोरदार झटके महूसस किए गए. भूकंप से पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में 19 लोगों की मौत हो गई, जबकि 300 से अधिक लोग घायल हो गए. अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण (usgc) के अनुसार भूकंप का केंद्र पीओके में न्यू मीरपुर के निकट स्थित था. मीरपुर में पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) सरदार गुलफराज खान ने बताया कि मीरपुर और इसके आसपास के क्षेत्रों में जबरदस्त भूकंप के कारण कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई और 300 से अधिक लोग घायल हो गए.





पाकिस्तान मौसम विभाग के भूकंप केंद्र ने बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने (reactor scale) पर 5.8 मापी गई और इसका केंद्र पंजाब प्रांत में पहाड़ी शहर झेलम के निकट जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था. हालांकि विज्ञान मंत्री फवाद चौधरी ने बताया कि भूकंप की तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 7.1 थी. उपायुक्त राजा कैसर ने बताया कि भूकंप के बाद Mirpur में कुछ मकान ढह गए. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में एक मस्जिद का काफी हिस्सा ढह गया जो कि भूकंप से बुरी तरह से प्रभावित है. Pok में अस्पतालों में आपात स्थिति घोषित की गई है.

For more visit post https://newshush.com/pakistan-earthquake-182

FOR MORE INFORMATION VISIT https://newshush.com

Category

🗞
News

Recommended