CMAT एग्जाम की टॉपर लिस्ट किसी बहुत बड़े गड़बड़झाले का इशारा है?

  • 5 years ago
CMAT या कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट. नेशनल लेवल के इस MBA एंट्रेंस एग्जाम की मेरिट लिस्ट ने सबको चौंका कर रख दिया है. CMAT 2018 के 24 टॉपर्स में से 17 जानते हैं कौन हैं? वो लोग जिन्होंने एक ही सेंटर से एग्जाम दिया. 9 टॉपर्स में से 7 एक खास सेंटर से हैं. कहने को ये एग्जाम 75 शहरों के 177 सेंटर पर हुआ. लेकिन ये कैसे हो सकता है कि 70 फीसदी टॉपर इन 177 सेंटर में से एक सेंटर से हों और वो एक सेंटर है- गुरुग्राम का DPG इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट. इन रोल नंबर्स को जरा गौर से देखिए- 11510, 11510, 11510...हर जगह बस 11510. CMAT में रोल नंबर के पहले तीन अंक, आपका सेंटर दिखाते हैं. इस लिस्ट में शामिल ज्यादातर स्टूडेंट्स के लिए ये एक जैसा है. इस एग्जाम में बैठने वाले छात्र बेहद गुस्से में हैं. वो अधिकारियों को फोन कर रहे हैं, मेल कर रहे हैं, ट्वीट कर रहे हैं. वो उनसे जवाब चाहते हैं. यहां तक कि उन्होंने एक फेसबुक पेज भी बना दिया है- CMAT 2018 घोटाला. वो चाहते हैं कि उनकी आवाज सुनी जाए.

Recommended