JNU के बाद JU:राजनीति के चक्कर में बर्बाद हो रही एक और यूनिवर्सिटी

  • 5 years ago
जादवपुर यूनिवर्सिटी में 19 सितंबर को खून, खराबा और आगजनी की घटना हुई. जादवपुर यूनिवर्सिटी जैसे एक राजनीतिक रूप से सक्रिय कैंपस के लिए ये अनोखा था. एक-एक करके उस दिन की घटनाओं की चर्चा करते हैं और ये देखते हैं कि ये तमाशा क्यों हुआ, क्या उसके लिए गुनहगार हर कोई है?