उदयपुर में द‍िनदहाड़े फायर‍िंंग करते हुए लुटेरों ने बैंक में मचाई दहशत

  • 5 years ago
Watch CCTV video of 19 Lakhs Looted from PNB Udaipur'

उदयपुर। जगह-पंजाब नेशनल बैंक...। वक्त- दोपहर के एक बजकर 40 मिनट...। बैंक में शुरुआती 22 सेकंड तक सब कुछ सामान्य चल रहा है। तभी अचानक एक-एक करके पांच हथियार बंद बदमाश बैंक में घुसते हैं। सबके हाथ में बंदूक है। सिर्फ दो बदमाशों के चेहरे नकाब से ढके हैं। सारे बेखौफ हैं। आते ही बैंककर्मियों पर बदूंक तान देते हैं। बैंक में महज एक ग्राहक व तीन कर्मचारी मौजूद है। दो सामान्य सीट और एक कैश काउंटर पर है।

बैंककर्मी व ग्राहक सहम उठते हैं। ये कुछ समझ पाते हैं। इससे पहले दो बदमाश कैश काउंटर की तरह जाते हैं। शेष मुख्य दरवाजा व अन्य जगह पर घूमकर निगरानी रखते हैं। दोनों बदमाश कैश काउंटर से फटाफट रुपए लेते हैं। एक बदमाश रुपयों से भरी ट्रे तो दूसरा हाथ में ही रुपए भरकर ले जाता है। दोपहर एक बजकर 41 मिनट 12 सेंकड पर पांचों बदमाश बैंक लूटकर भाग जाते हैं। 40 सेकंड और लाखों की लूट का यह सारा घटनाक्रम बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

वारदात राजस्थान के उदयपुर जिले के प्रतापनगर पुलिस थाना इलाके में उदयपुर अहमदाबाद हाईवे पर स्थित मादड़ी इंडस्ट्रियल एरिया के पंजाब नेशनल बैंक में सोमवार दोपहर को हुई है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने पूरे जिले में नाकाबंदी करवाई, मगर शाम साढ़े चार बजे तक बदमाशों का पता नहीं चल पाया।उदयपुर। जगह-पंजाब नेशनल बैंक...। वक्त- दोपहर के एक बजकर 40 मिनट...। बैंक में शुरुआती 22 सेकंड तक सब कुछ सामान्य चल रहा है। तभी अचानक एक-एक करके पांच हथियार बंद बदमाश बैंक में घुसते हैं। सबके हाथ में बंदूक है। सिर्फ दो बदमाशों के चेहरे नकाब से ढके हैं। सारे बेखौफ हैं। आते ही बैंककर्मियों पर बदूंक तान देते हैं। बैंक में महज एक ग्राहक व तीन कर्मचारी मौजूद है। दो सामान्य सीट और एक कैश काउंटर पर है।

बैंककर्मी व ग्राहक सहम उठते हैं। ये कुछ समझ पाते हैं। इससे पहले दो बदमाश कैश काउंटर की तरह जाते हैं। शेष मुख्य दरवाजा व अन्य जगह पर घूमकर निगरानी रखते हैं। दोनों बदमाश कैश काउंटर से फटाफट रुपए लेते हैं। एक बदमाश रुपयों से भरी ट्रे तो दूसरा हाथ में ही रुपए भरकर ले जाता है। दोपहर एक बजकर 41 मिनट 12 सेंकड पर पांचों बदमाश बैंक लूटकर भाग जाते हैं। 40 सेकंड और लाखों की लूट का यह सारा घटनाक्रम बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

वारदात राजस्थान के उदयपुर जिले के प्रतापनगर पुलिस थाना इलाके में उदयपुर अहमदाबाद हाईवे पर स्थित मादड़ी इंडस्ट्रियल एरिया के पंजाब नेशनल बैंक में सोमवार दोपहर को हुई है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने पूरे जिले में नाकाबंदी करवाई, मगर शाम साढ़े चार बजे तक बदमाशों का पता नहीं चल पाया।

Recommended