दिल्ली: लोगों की भीड़ देख घबरा गया सांड, 5वीं मंजिल से नीचे कूदा

  • 5 years ago
दिल्ली। साउथ दिल्ली के नेब सराय थाने इलाके के देवली स्थित राजू पार्क में बने एक पांचवी मंजिल भवन की छत पर देर शाम एक सांड चढ़ गया। लोगों को इस मामले की जानकारी मिलते ही तुरंत पीसीआर, स्थानीय पुलिस, एमसीडी समेत फायर डिपार्टमेंट को दी। जब तक मौके पर दिल्ली पुलिस पहुंची छत पर लोग लाठी डंडे लेकर पहुंच गए। अचानक लोगों की भीड़ को देख सांड घबरा गया और पड़ोस के छत पर कुद गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।