पंजाब के पुलिस मुलाजिम नशा तस्करों से रिश्वत लेकर केस को नरम करने की बात करते नजर आ रहे हैं

  • 5 years ago
फाजिल्का सदर थाने में तैनात ऐ एस आई किशोर चंद पर नशा तस्करी में पकड़े गए लोगों की तरफ से नशे की तादाद कम करने के मामले में रिश्वत लेने के आरोप सामने आए हैं जिसमें नशा तस्करों ने पंजाब पुलिस के सदर थाना में तैनात अधिकारी पर ₹8000 की रिश्वत लेने के आरोप लगाए हैं पंजाब सरकार जहां नशो पर पूरी तरह से बंदी की बात कर रही है वहीं एक पुलिस अधिकारी पर नशा तस्करों से पकडे गए नशे से ज़्यादा तादात में नशा पर्चे में डालने की बात कहकर पकड़ा गया नशा पर्चे में कम दिखाने की ऐवज में गुमराह कर अधिकारी पर ₹8000 रिश्वत लेने के आरोप लगाए हैं

वा / ओ : - इस बारे में जब हमारी टीम के पास आए लोगों ने बताया कि उनके रिश्तेदारों से बीती रात नशे की गोलियां पकडे जाने का आरोप लगाया गया था जिसके तहत 2 लोगों पर 200 नशीली गोलियों का पर्चा दर्ज किया गया था लेकिन जांच अधिकारी द्वारा इन लोगों को गुमराह करके उनसे 200 नशीली गोलियों की जगह 1200 गोलियां पाई जाने का दबाव बनाकर करीब ₹8000 की रिश्वत लेने के आरोप लगाए गए हैं इस मामले में दोषियो के परिवारिक मेंबरों ने कैमरे के सामने बोलते हुए बताया कि उनको थाना सदर के जांच अधिकारी ने बुलवाकर कहा कि उनके लड़कों से करीब 1200 नशीलिया गोलियां बरामद की गई हैं और अगर उन्होंने कम गोलियाँ पर्चे में डलवानी है तो वह उनको रिश्वत के तौर पर 10000 दें इसपर ₹8000 में सारा मामला रफा-दफा करने की बात की बात तय की गई और पुलिस अधिकारी ने उनसे ₹8000 की रिश्वत ले ली

Recommended