Maharashtra में बाढ़ पीड़ित farmers का कर्ज होगा माफ | वन इंडिया हिंदी

  • 5 years ago
Maharashtra chief minister Devendra Fadnavis announced relief for flood-affected farmers in Maharashtra and announced that loans on flood-affected crops, up to 1 hectare, will be waived or paid by the state government. Those who have not taken loans, will be compensated with "triple the amount of normal compensation for the crops," added the chief minister.

महाराष्ट्र में बाढ़ से आई तबाही ने जनजीवन अस्त व्यवस्त कर दिया.... ऐसे में महाराष्ट्र की फडणवीस सरकार की भी नजर है... महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया है... उन्होंने बाढ़ से प्रभावित किसानों का कर्ज माफ करने की घोषणा की है... इसका लाभ 1 हेक्टेयर किसानों को मिलेगा... फडणसवीस ने कहा कि बाढ़ प्रभावित किसानों का 1 हेक्टेयर तक के किसानों का लोन माफ किया जाएगा.. सरकार इसका भुगतान करेगी...

#Maharashtra #DevendraFadnavis #flood