Indicating their preparedness to camp along Delhi borders for as long as it takes for a rollback of the three contentious laws on agricultural reforms, farmers have added another "essential" to the exhaustive list of supplies they are carrying - a DJ system.
नए कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर हजारों की संख्या में किसान आंदोलन कर रहे हैं. कृषि कानूनों के खिलाफ बजे किसान आंदोलन के बिगुल बीच दिल्ली की सीमाओं पर खासी गहमागहमी है। किसानों को दिल्ली की सीमाओं पर ही रोक दिया गया है। वहीं कई दिनों से आंदोलन कर रहे किसान अपना कई महीने का खाने पीने का सामान साथ लेकर चले है। जिसका प्रदर्शन वो कई बार कर चुके हैं। सारी सुविधाओं के साथ आंदोलन में कुछ किसान ऐसे भी है जिनके लिए मनोरंजन भी जरुरी है। इसी बीच अब सिंघु बॉर्डर पर इन दिनों एक डीजे वाला ट्रैक्टर लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
#FarmersProtest #delhi #DJtractor
नए कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर हजारों की संख्या में किसान आंदोलन कर रहे हैं. कृषि कानूनों के खिलाफ बजे किसान आंदोलन के बिगुल बीच दिल्ली की सीमाओं पर खासी गहमागहमी है। किसानों को दिल्ली की सीमाओं पर ही रोक दिया गया है। वहीं कई दिनों से आंदोलन कर रहे किसान अपना कई महीने का खाने पीने का सामान साथ लेकर चले है। जिसका प्रदर्शन वो कई बार कर चुके हैं। सारी सुविधाओं के साथ आंदोलन में कुछ किसान ऐसे भी है जिनके लिए मनोरंजन भी जरुरी है। इसी बीच अब सिंघु बॉर्डर पर इन दिनों एक डीजे वाला ट्रैक्टर लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
#FarmersProtest #delhi #DJtractor
Category
🗞
News