• 6 years ago
अब पुलिस का ये सायरन बदल चुका है. जी हां लखनऊ पुलिस की गाड़ियों से अब नए सायरन की आवाज सुनाई देगी.

दरअसल लखनऊ में अब डायल 100 की गाड़ियों में बजेगा “जागते रहो” का सायरन. जी हाँ जनता को जिस पुलिस के भरोसे सकून की नींद सोना होता है, अब वह जानता जागकर लखनऊ पुलिस की सहायता करेगी. लखनऊ एसएसपी कलानिधि नैथानी फिलहाल इस पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत हज़रतगंज क्षेत्र में की है, जिसमे हज़रतगंज में तैनात 5 पिआरवी में यह सायरन लगाए गए है जो रात्रि गश्त के दौरान “जांगते रहो” का सायरन बजाती रहेगी.

Category

🗞
News

Recommended