Team India wishes Independence Day to nation in a twitter post by BCCI | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
Indian cricket team is currently on West Indies tour, but they didn’t forget to wish the nation on Independence Day. In a video posted by BCCI in its twitter account, Indian players are seen sending their wishes for Independence Day. In this video Indian captain Virat Kohli, Vice-captain Rohit Sharma, Head Coach Ravi Shastri, Kedar Jadhav, Khaleel Ahmed, Kuldeep Yadav and Yuzvendra Chahal were seen giving their message. Indian team also gave a gift of series win to nation by clinching ODI series 2-0.


भारतीय क्रिकेट टीम भले ही इस समय वेस्टइंडीज में सीरीज खेल रही है, लेकिन देश के 73वें स्वतंत्रता दिवस पर उसने सभी देशवासियों को शुभकामनाएं भेजी है। बीसीसीआई ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक विडियो पोस्ट किया है, जिसमें टीम इंडिया के कई खिलाड़ी स्वतंत्रता दिवस पर अपना संदेश देते नजर आ रहे हैं। इस दौरान सभी खिलाड़ी देशवासियों को 73वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दे रहे हैं। इस वीडियो में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, उपकप्तान रोहित शर्मा, कोच रवि शास्त्री के अलावा रविन्द्र जडेजा जडेजा, केदार जाधव, खलील अहमद, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव शामिल हैं। इन सभी खिलाड़ियों ने इस दिन के महत्व को भी गिनाया, और अंत में जय हिन्द के साथ विडियो का अंत किया। इसके अलावा कप्तान विराट कोहली, उप कप्तान रोहित शर्मा और कोच रवि शास्त्री समेत कई खिलाड़ियों ने अपने निजी ट्विटर अकाउंट से भी स्वतंत्रता दिवस पर अपना संदेश दिया।

#ViratKohli #RohitSharma #Independenceday #TeamIndia