Narendra Modi was an example of calm in the middle of a crisis, said Bear Grylls, the host of the popular television show 'Man vs Wild', ahead of the premiere of the special episode on Discovery Channel.
डिस्कवरी चैनल के 'मैन वर्सेस वाइल्ड' में आपने बेयर ग्रिल्स को दर्जनों खतरनाक जगहों पर जाते देखा होगा. इस बार इस खास एपिसोड को उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में शूट किया गया है. बेयर ग्रिल्स ने पीएम मोदी के जंगल में जिंदा रहने के तरीकों को लेकर कई रोचक खुलासे किए हैं। एक इंटरव्यू में ग्रिल्स ने कहा कि पीएम मोदी ने संकट के समय में शांत और खुशमिजाजी का उदाहरण पेश किया।उन्होंने कहा कि इस शो के शूटिंग की दौरान पीएम मोदी ने विकट परिस्थितियों में शांति और साहस का परिचय दिया। वे इससे थोड़ा भी नहीं घबराए और इस शो में पीएम मोदी का अलग पक्ष देखने को मिलेगा
#ManvsWild # BearGrylls #PMModi #DiscoveryChannel
डिस्कवरी चैनल के 'मैन वर्सेस वाइल्ड' में आपने बेयर ग्रिल्स को दर्जनों खतरनाक जगहों पर जाते देखा होगा. इस बार इस खास एपिसोड को उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में शूट किया गया है. बेयर ग्रिल्स ने पीएम मोदी के जंगल में जिंदा रहने के तरीकों को लेकर कई रोचक खुलासे किए हैं। एक इंटरव्यू में ग्रिल्स ने कहा कि पीएम मोदी ने संकट के समय में शांत और खुशमिजाजी का उदाहरण पेश किया।उन्होंने कहा कि इस शो के शूटिंग की दौरान पीएम मोदी ने विकट परिस्थितियों में शांति और साहस का परिचय दिया। वे इससे थोड़ा भी नहीं घबराए और इस शो में पीएम मोदी का अलग पक्ष देखने को मिलेगा
#ManvsWild # BearGrylls #PMModi #DiscoveryChannel
Category
🗞
News