AZAM KHAN को एक और झटका, Jauhar University की जमीन का पट्टा निरस्त

  • 5 years ago
Samajwadi Party leader and MP from Rampur Lok Sabha seat Azam Khan's troubles are increasing day by day. After the controversial remarks on BJP woman MP Rama Devi in the Lok Sabha, he has been attacked by MPs of various parties in Parliament for two days. On the other hand, his problems are not diminishing even on the johar university's land. Now the SDM Sadar court has cancelled the lease of 7 hectares of land belonging to Johar University of Azam Khan.

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से सांसद आजम खान की मुश्किलें रोज बढ़ती जा रही है. ससंद में बीजेपी महिला सांसद पर की विवादित टिप्पणी के बाद जहां, वो दो दिन से संसद में विरोधी दलों के सांसद ने उन पर निशाना साधा हुआ है. वहीं, जौहर यूनिवर्सिटी की जमीन के मामले पर भी उनकी मुसीबतें कम होना का नाम नहीं ले रही है. एसडीएम सदर कोर्ट ने आजम खान के जौहर यूनिवर्सिटी की 7 हेक्टेयर जमीन का पट्टा निरस्त कर दिया है

Recommended