Azam khan का विधायक बेटा पुलिस हिरासत में, Jauhar University में आज भी प्रशासन का डंडा

  • 5 years ago
Samajwadi Party MP Azam Khan’s son and Uttar Pradesh MLA Abdullah Azam Khan was on Wednesday detained by the police over false information furnished in documents submitted for passport. Abdullah was arrested from outside the Maulana Ali Jauhar University in Rampur.

रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान की मुश्किलें कम नहीं हो रही है.... अब आजम खान के बेटे और विधायक अब्दुल्लाह आजम खान को हिरासत में लिया गया है... दरसअल जौहर यूनिवर्सिटी को लेकर आजम खान चौतरफा घिरे है... बुधवार को भी जौहर यूनिवर्सिटी पर प्रशासन ने छापा मारा है... साथ ही उनके बेटे और विधायक अब्दुल्लाह आजम खान को पुलिस पूछताछ के लिए ले गई है... बताया जा रहा है कि उनसे पासपोर्ट के लिए गलत जानकारी देने के संबंध में पूछताछ की जा रही है... शैक्षणिक दस्तावेजों और पासपोर्ट के लिए किए आवेदन में अलग-अलग जन्मतिथि दर्ज करवाने का आरोप है...

Recommended