पिता दूध बेचते हैं, मां आठवीं पास, बेटी 10वीं में लाई 99.17 फीसदी अंक

  • 5 years ago
जयपुर. सोमवार को राजस्थान बोर्ड ने 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए। जयपुर की बेटी शीला जाट ने 99.17 फीसदी अंक हासिल किए। शीला को 600 में से कुल 595 अंक प्राप्त हुए। जिसमें उन्हे गणित और विज्ञान में 100 में से 100 अंक प्राप्त हुए। इसके साथ हिंदी, अंग्रेजी और सामाजिक विज्ञान में 99 अंक मिले और संस्कृत में 98 अंक हासिल किए। जानकारी अनुसार, शीला का परिवार काभी गरीब है। माता-पिता दोनो हीं अनपड़ है। इसके साथ पिता मोहनलाल जाट दूध बेचने का काम करते हैं।   

 

शीला ने बताया कि पढ़ाई को परिवार ने हमेशा सपोर्ट किया। पढ़ाई से संबंधित कोई भी दिक्कत होने पर स्कूल के स्टाफ ने भी हमेशा सपोर्ट किया, जिसके कारण वो आज ये मुकाम हासिल कर पाई।  उन्होंने बताया कि आगे वो मेडिकल में जाना चाहती है। वे न्यूरो सर्जन बनना चाहती हैं। ब्रेन कैंसर का इलाज करना चाहती हैं। शीला ने कहा कि मेरे पिता ज्यादा नहीं पढ़ पाए, लेकिन मुझे हमेशा पढ़ने के लिए कहा। उन्होंने मुझे बताया की पढ़ाई नहीं करने से जीवन में किस तरह की दिक्कतें आती हैं।