हमीरपुर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डोर टू डोर जाकर अंतिम दिन मांगे वोट

  • 5 years ago
लोकसभा चुनाव 2019 के प्रचार के अंतिम दिन हमीरपुर कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर के पक्ष में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाजार में डोर टू डोर जाकर प्रचार किया. इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष नरेश ठाकुर की अगुवाई में पूरे बाजारकी परिक्रमा की और दुकानदारों से रामलाल ठाकुर के पक्ष में मतदान करने के लिए अपील की. जिला अध्यक्ष नरेश ठाकुरने दावा किया कि इस बार हमीरपुर संसदीय सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर जीत का परचम लहराएंगे. बीजेपी प्रत्याशी अनुराग ठाकुर के रामलाल ठाकुर पर लगाए गए आरोपों पर नरेश ठाकुर ने पलटवार करते हुए कहा कि रामलाल ठाकुर पर अनुराग ठाकुर बेतुकी बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने अनुराग ठाकुर से कहा कि रामलाल ठाकुर क्या कभी भी लोकसभा सदस्य रहे हैं जो वे अपनी उपलब्धियों को बताएंगे.

Recommended