Coronavirus : Delhi में डोर-टू डोर स्क्रीनिंग का का काम पूरा,रिपोर्ट बेहद ही चिंताजनक|वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
More than three and a half lakh people were screened in 434 Containment Zone of Delhi, the capital of the country, due to increasing infection of Corona virus. The report that came out after this screening is very worrying. According to the Economics Times report, during the screening it has been found that there are more than one and a half million people, who are at serious risk of corona virus.

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच देश की राजधानी दिल्ली के 434 कंटेनमेंट जोन में साढ़े तीन लाख से ज्यादा लोगों की सक्रीनिंग की गई। इस स्क्रीनिंग के बाद जो रिपोर्ट सामने आई है, वो बेहद ही चिंताजनक है। इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, स्क्रीनिंग के दौरान पता चला है कि डेढ लाख से ज्यादा लोग ऐसे हैं, जिनमें कोरोना वायरस का गंभीर खतरा है।

#Coronavirus #Delhi