• 6 years ago
newly-married-woman-physically-attacked-by-5-men-in-front-of-her-husband-in-alwar

अलवर। राजस्थान के अलवर में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। पांच युवकों ने एक विवाहिता के पति के सामने ही उससे गैंगरेप ( Alwar GangRape ) कर डाला। यही नहीं बल्कि पूरी घटना का वीडियो भी बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना 26 अप्रैल की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार अलवर जिले के थानागाजी से एक नवदम्पति बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। उन्हें अलवर की ओर जा रही बाईपास पर कलाखोरा गांव के पास दो बाइकों पर सवार होकर पांच युवकों ने रोक लियाा।

Category

🗞
News

Recommended