• 7 years ago
foreigner girls did makeup during a festival in pushkar

पुष्कर। राजस्थान के पुष्कर में रूप चतुदर्शी के मौके पर महिलाओं ने ब्युटी पार्लर की ओर रूख किया तो ऐसा लगा कि मानों पुष्कर हर में खूबसूरती की कोई प्रतियोगिता चल रही हो। रूप चतुदर्शी पर रूप निखारने की परंपरा तो सदियों पुरानी है लेकिन बदलते समय के साथ-साथ रूप निखारने के तरीकों में भी बदलाव आ गया है। इस पर्व की सबसे खास बात यह रही कि इसमे विदेशी महिलाओं ने भी भाग लिया और सोलह श्रृंगार कर रूप चतुर्दशी का पर्व मनाया।

Category

🗞
News

Recommended