लहरियां ड्रेस में आई क्षत्राणियां, फूलों से होली खेलकर मनाया फागोत्सव- celebrated-with-the-kshatriya-in-the-make-up-song-and-dance-in-chittorgarh

  • 5 years ago
चित्तौड़गढ़ जौहर क्षत्राणी मंच की ओर से होली मिलन समारोह आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता शक्ति मंच की सुशीला कंवर आक्या ने की. कार्यक्रम में मां-बेटी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में राजपूत महिलाओं ने फाग लहरियां ड्रेस में उपस्थित होकर फूलों से होली खेलकर फागोत्सव मनाया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ने बताया कि प्रतिवर्ष इस प्रकार के आयोजन से महिलाओं में समाज के प्रति जागृति और समाज के आदर्शों और बालिका शिक्षा के प्रोत्साहन को बढ़ावा मिलता है. मंच की अध्यक्षता करते हुए निर्मलाराठौड़ ने बताया कि विगत 5 वर्षों से क्षत्राणी मंच इस प्रकार के फागोत्सव के कार्यक्रम आयोजित करता आ रहा है, जिसमें मेवाड़ अंचल की महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा तथा श्रृंगार के साथ उपस्थित होती है. वहीं कार्यक्रम का संचालन मीना कंवर चाकूड़ा व कैलाश कंवर ने किया.