ठाकुर श्री राधा दामोदर मंदिर में होली गायन और फूलों की होली का हुआ आयोजन

  • last year
वृंदावन के सप्त देवालयो में से एक ठाकुर श्री राधा दामोदर मंदिर में बृहस्पतिवार की शाम को होली का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मंदिर के बड़े गुस्साई आचार्य कनिका प्रसाद गोस्वामी महाराज की अध्यक्षता में ब्रज की महिलाओं के द्वारा होली गायन और फूलों की होली का आयोजन किया गया। वही हरिनाम संकीर्तन का भी आयोजन किया गया और साधु वैष्णव जनों की सेवा की गई।
इस मौके पर विस्तृत जानकारी देते हुए मंदिर के सेवायत दामोदर चंद्र गोस्वामी ने कहा कि मंदिर के पूज्य बड़े गुसाईं आचार्य कनिका प्रसाद गोस्वामी महाराज के तत्वधान में राधा कुंड की पत्रिका के अनुसार रंगभरनी एकादशी से 1 दिन पहले राधा दामोदर मंदिर में होली का आयोजन किया जाता है। जिसके अंतर्गत ब्रज की महिलाओं के द्वारा होली के गीतो का गायन और फूलों की होली का भव्य आयोजन किया गया है। साथ ही इस मौके पर वृंदावन के संत एवं वैष्णव जनों का सम्मान एवं सेवा की गई ।
ब्रज के जाने-माने संतो के सानिध्य में इस होली का आयोजन किया गया है। साथ ही सभी बृजवासी महिलाओं को प्रसाद स्वरूपी साड़िया भेंट की गई है।
होली उत्सव में पधारे महंत मोहिनी बिहारी शरण महाराज ने कहा कि राधा दामोदर मंदिर वृंदावन की एक प्रमुख धरोहर है।
इस मंदिर की चार परिक्रमा करने के मात्र से गोवर्धन की परिक्रमा करने जितना फल प्राप्त होता है। आज इस होली के महोत्सव में पधार कर मन बड़ा ही प्रफुल्लित हुआ है।

Recommended