बदायूं: 34 हजार किसानों के खाते में आए 2000 रुपए, आपको नहीं मिला तो ऐसे करें शिकायत

  • 5 years ago
प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के अंतर्गत देश भर के किसानों को 2000 रुपये की पहली किश्त उनके खातों में जमा हो गई है. पहले चरण में बदायूं जनपद के 34,613 किसानों को इस योजना का लाभ मिला है. जिला अधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि कुछ किसानों का डेटा फीडिंग का काम चल रहा है और उन्हें जल्द ही इसका लाभ मिल जाएगा. बता दें कि लाभार्थी किसानों की सूची ग्राम पंचायत में जारी की जाएगी. जिन किसानों को लगता है कि वे इस योजना के लाभार्थी हैं, लेकिन योजना में उनका नाम नहीं हैं तो वे ब्लॉक या जिलास्तर पर अधिकारियों से मिल सकते हैं. इस शिकायत के लिए आपको लेखपाल अधिकारी (पटवारी) के पास जाना होगा. वह आपकी जमीन का ब्यौरा देगा. अगर वह नियम के मुताबिक निकला तो आपको लेखपाल अधिकारी से लिखावाकर जिला कृषि अधिकारी से मिलना होगा. वहीं इसका फैसला लेगा.

Recommended