500 करोड़ के हवाला कांड के आरोपी फत्ता के साथ आदित्य पंचोली ने खिंचवाईं फोटो, वीडियो वायरल

  • 5 years ago
Aditya pancholi spotted with afroz fatta at surat hospital, Video Viral

सूरत। बॉलीवुड एक्टर आदित्य पंचोली का 500 करोड़ रुपये के हवाला-कांड के आरोपी अफरोज फत्ता के साथ वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में पंचोली फत्ता के साथ सूरत के रांदेर रोड स्थित अस्पताल में मरीजों के साथ फोटो खिंचवाते दिख रहे हैं। बता दें कि, फत्ता वर्तमान में जमानत पर है और आदित्य पंचोली पर भी कई मामले दर्ज हैं। वर्ष 2016 में ईडी ने अफरोज फत्ता को हवाला घोटाले में गिरफ्तार किया था। दो साल बाद अफरोज को हवाला मामले में जमानत पर रिहा कर दिया गया।