• 6 years ago
Negligent Meerut police constables not caught the gambler, Video viral

अपने कारनामों के चलते सुर्खियों में रहने वाले मेरठ पुलिस के सिपाहियों की खिल्ली उड़ाने वाला एक वीडियो सामने आया है। यहां सट्टा माफियाओं पर कार्रवाई करने के बजाए सिपाही आराम से उस मकान के दूसरी साइड में बैठे नजर आ रहे हैं। वहीं, सट्टे का किंग अंदर सट्टा की सामग्री एकत्र करता दिख रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि एक मकान में धड़ल्ले से सट्टा की पर्चियां चला रही हैं। जबकि, पुलिस मकान के बाहर बैठी हुई है, मानो बाहर पहरा दे रही हो। लोग इस वीडियो से यहां की पुलिस का असली चेहरा बेनकाब होता बता रहे हैं।

Category

🗞
News

Recommended